Meghalaya : आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में विपक्षी VPP को कारण बताओ नोटिस जारी

election commission
प्रतिरूप फोटो
ANI

पार्टी के समर्थकों पर सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी की रैलियों के दौरान नारेबाजी कर उनके चुनाव अभियान को बाधित करने का आरोप है। शिलांग लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी एससी साधु ने वीपीपी के प्रमुख आर्डेंट बसियावमोइत को एक और नोटिस जारी किया है।

शिलांग। भारत निर्वाचन आयोग ने मेघालय की वॉयस ऑफ पीपुल्स पार्टी को उसके समर्थकों द्वारा आदर्श आचार संहिता के कथित उल्लंघन पर ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किया है। पार्टी के समर्थकों पर सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की रैलियों के दौरान नारेबाजी कर उनके चुनाव अभियान को बाधित करने का आरोप है। शिलांग लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी एससी साधु ने वीपीपी के प्रमुख आर्डेंट बसियावमोइत को एक और नोटिस जारी किया है। 

दरअसल, एनपीपी के उम्मीदवार अम्पारीन लिंगदोह के चुनाव एजेंट ने विपक्षी दल पर सोशल मीडिया का उपयोग कर उनके खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। बसियावमोइत को 12 अप्रैल तक जवाब देने के लिए कहा गया है। नोटिस में उनसे पूछा गया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उनकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। निर्वाचन अधिकारी को दी गई शिकायत में एनपीपी ने वीपीपी के समर्थकों परसोमवार को री-भोई जिले में पार्टी की चुनावी रैली में बाधा डालने का आरोप लगाया था। 

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि जब पूर्व विधायक और एनपीपी के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष हैमलेटसन डोहलिंग वहां एक सभा को संबोधित कर रहे थे तो उस दौरान वीपीपी के समर्थकों ने नारेबाजी की। दोनों दलों के समर्थकों के बीच विवाद हो गया और एनपीपी के उम्मीदवार के भाषण से पहले ही सभा रोक दी गई। इस बीच, री-भोई जिले के उम्स्निंग में एनपीपी नेता मैग्डलीन एस मावलोंग के आवास पर बुधवार को पथराव किया गया। 

इसे भी पढ़ें: बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में तैनात SPO को बर्खास्त किया गया

एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों की एक टीम मावलोंग के घर पहुंची और वहां जमीन पर पत्थर और टूटे हुए शीशे मिले। मैग्डलीन एस मावलोंग खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद के निर्वाचित सदस्य भी हैं। उन्होंने बताया कि उमियाम पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़