बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में तैनात SPO को बर्खास्त किया गया

Bittu Bajrangi
प्रतिरूप फोटो
ANI

बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में तैनात एसपीओ प्रमोद ने अपना कर्तव्य उचित ढंग से नहीं निभाया, जिसके कारण पुलिस की छवि खराब हुई है, इसलिए एसपीओ को बर्खास्त किया गया है।

फरीदाबाद। हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस प्रशासन ने गौरक्षक राजकुमार पांचाल उर्फ बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में तैनात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को बर्खास्त कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बिट्टू बजरंदगी से जुड़े एक कथित वीडियो के प्रसारित होने के बाद यह कार्रवाई की गयी। पुलिस ने बताया कि कथित वीडियो में बजरंगी एक व्यक्ति को छड़ी से पीट रहा है और एसपीओ ने इस घटना को रोकने का प्रयास नहीं किया। 

फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक, एसपीओ प्रमोद कुमार के खिलाफ जांच के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया, एसपीओ प्रमोद ने इस घटना को रोकने की कोशिश नहीं की और न ही संबंधित थाने के प्रभारी या उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। 

बिट्टू बजरंगी की सुरक्षा में तैनात एसपीओ प्रमोद ने अपना कर्तव्य उचित ढंग से नहीं निभाया, जिसके कारण पुलिस की छवि खराब हुई है, इसलिए एसपीओ को बर्खास्त किया गया है। बिट्टू बजरंगी को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। बाद में हालांकि जांच में शामिल होने के बाद सोमवार को उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़