शिवराज सिंह बोले मंत्रिमंडल विस्तार की अभी कोई योजना नहीं

Shivraj Singh said
दिनेश शुक्ल । Nov 12 2020 8:27PM

उप चुनाव संपन्न होने और भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सामने आ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री शिवराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अभी इसकी कोई योजना नहीं है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं। प्रदेश की सत्ता पर शिवराज सिंह चौहान का शासन जारी रहेगा। उपचुनाव में 19 सीटें जीतकर भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। हालांकि उपचुनाव में शिवराज मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास लगने लगे हैं। इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ से अधिक का सोना

उप चुनाव संपन्न होने और भाजपा को बहुमत मिलने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवराज सरकार जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सामने आ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री शिवराज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अभी इसकी कोई योजना नहीं है। वहीं बिजली के दाम बढ़ाने के सवाल पर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।

इसे भी पढ़ें: इंदौर में कोरोना से 4 लोगों की मौत सामने आए 156 नये मामले

गौरतलब है कि उपचुनाव में शिवराज कैबिनेट में मंत्री एंदल सिंह कंसाना, गिरर्राज दंडौतिया और इमरती देवी को हार का सामना करना पड़ा। जबकि तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। तीन मंत्री के चुनाव हारने और दो मंत्री के इस्तीफा देने के बाद अब 5 मंत्री पद खाली है। ऐसे में अब सरकार बनने का रास्ता साफ होने के बाद मंत्री पदों के लिए विधायक अपने-अपने दावे ठोक रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़