मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पुलिस ने पकड़ा एक करोड़ से अधिक का सोना

Police caught gold
दिनेश शुक्ल । Nov 12 2020 3:53PM

पूछताछ में आरोपित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने आभूषण, सोना और नकदी जब्त कर आयकर विभाग तथा जीएसटी टीम को सूचित कर दिया है। जब्त माल की कीमत एक करोड़ 28 लाख रुपये बताई जा रही है।

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड के पास से कोतवाली थाना पुलिस ने बीती शाम एक संदिग्ध व्यक्ति के पास से एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोना बरामद किया है। आरोपित के पास से करीब दो लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित इंदौर का रहने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गाडरवारा की शक्कर नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत

छिंदवाड़ा कोतवाली थाना प्रभारी मनीष राज भदौरिया के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि बस स्टैण्ड के पास एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एक बैग लेकर घूम रहा है। पुलिस ने बुधवार देर शाम मौके पर पहुंचकर मानसरोवर काम्प्लेक्स के पास से संदिग्ध को हिरासत में लेकर उसके बैग की तलाश ली तो उसमें दो किलो छह सौ ग्राम से अधिक सोने के आभूषण और 237 ग्राम ठोस सोना बरामद हुआ।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बिजली सप्लाई का नया रिकॉर्ड कायम

इसके अलावा बैग से एक लाख 83 हजार रुपये नकद राशि भी मिली है। पूछताछ में आरोपित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने आभूषण, सोना और नकदी जब्त कर आयकर विभाग तथा जीएसटी टीम को सूचित कर दिया है। जब्त माल की कीमत एक करोड़ 28 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम गिरीराज निवासी इंदौर बताया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़