धर्म परिवर्तन कराने वालों को शिवराज सिंह चौहान की चेतावनी, ट्ववीट कर कही अपनी बात
दिनेश शुक्ल । Mar 9 2021 12:47PM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पारित होने पर सभी को बधाई! बेटियों को बहला-फुसलाकर उनकी जिंदगी नरक बना दी जाती थी, उसे रोकने के लिए हमें प्रभावी कानूनी हथियार मिला है।
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में शिवराज सरकार की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पारित हो गया। विधेयक पारित होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर की है। साथ ही उन्होंने धर्म परिवर्तन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि बेटियों के जीवन को तबाह करने वालों को चैन से नहीं जीने दिया जाएगा। पिछले विधानसभा सत्र आहुत न हो पाने के चलते इसे कैबिनेट में अध्यादेश लाकर पारित किया गया था वही अब विधानसभा में इसे मंजूरी मिल गई है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के सतना में एक और बस दुर्घटना, एक की मौत 20 से अधिक यात्री हुए घायल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात ट्वीट कर कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धर्म स्वातंत्र्य विधेयक पारित होने पर सभी को बधाई! बेटियों को बहला-फुसलाकर उनकी जिंदगी नरक बना दी जाती थी, उसे रोकने के लिए हमें प्रभावी कानूनी हथियार मिला है। ऐसे लोग, जो शादी कर धर्मांतरण का कुकर्म करते हैं, उनके लिए कड़ी सजा का प्रावधान इस एक्ट में किया गया है। उन्होंने कहा कि बेटियों को लोभ देकर, उन पर दबाव बनाकर, उन्हें भयाक्रांत कर शादी करके धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को चेतावनी देता हूँ, अब मध्य प्रदेश की धरती पर उन्हें चैन से नहीं जीने दिया जाएगा। बेटियों के जीवन को तबाह करने की नीयत रखने वालों को ही तबाह कर दिया जायेगा!
बेटियों को लोभ देकर, उन पर दबाव बनाकर, उन्हें भयाक्रांत कर शादी करके धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को चेतावनी देता हूँ,अब मध्यप्रदेश की धरती पर उन्हें चैन से नहीं जीने दिया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 8, 2021
बेटियों के जीवन को तबाह करने की नीयत रखने वालों को ही तबाह कर दिया जायेगा! #InternationalWomensDay
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़