शिवराज ने की कमलनाथ से मुलाकात: किसानों, कानून-व्यवस्था पर हुई चर्चा
चौहान ने कहा, ‘‘हाल ही में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि और आंधी से किसानों की फसलें खराब हुई हैं। इस पर मैंने किसानों को उचित मुआवजा देने की बात कही।
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार शाम यहां मंत्रालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर किसानों के मुद्दे सहित विभिन्न विषयों पर बातचीत की। मुलाकात के बाद चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रदेश में किसानों के मुद्दे और कानून - व्यवस्था की स्थिति की ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ का ध्यान आकृष्ट किया।
मध्यप्रदेश में अपराधी खुलकर खेल रहे हैं और अब इतनी हिम्मत हो गई है कि दिन-दहाड़े कट्टा दिखाकर मासूम बच्चों का अपहरण कर रहे हैं। इससे दुर्भाग्यपूर्ण कोई बात नहीं हो सकती है। मैं सीएम श्री @OfficeOfKNath से आग्रह करना चाहता हूं कि प्रशासन संभालें। कानून और व्यवस्था को दुरुस्त करें। pic.twitter.com/NwumiaKxrO
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 13, 2019
चौहान ने कहा, ‘‘हाल ही में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि और आंधी से किसानों की फसलें खराब हुई हैं। इस पर मैंने किसानों को उचित मुआवजा देने की बात कही। इसके अलावा मैंने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों को दो लाख रुपये तक रिण माफ करने की योजना पर मुख्यमंत्री से बात की।’’ चौहान ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति मजबूत करने की जरुरत पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया।
अन्य न्यूज़