पत्थरबाजों पर नकेल कसने की तैयारी में MP सरकार, शिवराज बोले- अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना राज धर्म

Shivraj
अंकित सिंह । Feb 12 2021 9:19AM

लव जिहाद कानून के बाद अब शिवराज सिंह की सरकार पत्थरबाजों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कानून बनाने की तैयारी कर रही है। शिवराज सिंह चौहान ने तो यहां तक कह दिया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना ही राज धर्म है।

कानून और व्यवस्था को लेकर शिवराज सिंह चौहान काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं। जबसे उन्होंने इस बार मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली है तब से वह लगातार इसको लेकर अपनी सख्ती दिखा रहे हैं। लव जिहाद कानून के बाद अब शिवराज सिंह की सरकार पत्थरबाजों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कानून बनाने की तैयारी कर रही है। शिवराज सिंह चौहान ने तो यहां तक कह दिया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना ही राज धर्म है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पथराव कानून और व्यवस्था का सामान्य उल्लंघन नहीं है। इसके लिए असाधारण कानून की आवश्यकता है। शिवराज ने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले समाज के दुश्मन है। यह कोई साधारण अपराध नहीं है। इससे लोगों की जान भी जा सकती है। यह समाज में भय और आतंक का माहौल पैदा करता है जिससे भगदड़ मचती है। आपको बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। उज्जैन, इंदौर और मंदसौर में कई लोग पत्थरबाजी की घटना में जख्मी हुए थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़