Jharkhand Elections से पहले शिवराज का बड़ा बयान, भाजपा सरकार बनने पर राज्य में NRC को लागू करेंगे

Shivraj Singh Chauhan
ANI

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की डेमोग्राफी परिवर्तित हो रही है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44% से घटकर 28% रह गई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हिंदू आबादी भी प्रभावित हुई है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि झारखंड में भाजपा सरकार बनने पर NRC को लागू किया जायेगा और राज्य में नागरिकता का रजिस्टर भी बनेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड में भाजपा का विस्तृत संकल्प पत्र जल्द ही आने वाला है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यह चुनाव केवल मुख्यमंत्री बनाने या किसी पार्टी की सत्ता के लिए नहीं है, यह झारखंड को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि बेटी, माटी और रोटी इन तीनों की रक्षा करना हमारा संकल्प है।

इसे भी पढ़ें: 'मिलकर आगे बढ़ेंगे और अपने देश को विकसित बनाएंगे', किसान संगठनों से मिले शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड की डेमोग्राफी परिवर्तित हो रही है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना में आदिवासी आबादी 44% से घटकर 28% रह गई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण हिंदू आबादी भी प्रभावित हुई है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वोट बैंक के लालच में हेमंत सोरेन और गठबंधन की सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं यह देश के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे शादी कर जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़