फिर कमलनाथ पर बरसे शिवराज, कहा- वल्लभ भवन मंत्रालय को बना दिया था दलालों का अड्डा

Shivraj Singh Chouhan
ANI
अंकित सिंह । Jul 10 2022 2:35PM

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार 15 महीने रही, लेकिन विकास के कोई भी कार्य नहीं किए, बल्कि वल्लभ भवन मंत्रालय को दलालों का अड्डा बना दिया था। उनका प्रदेश के विकास से कभी लेना-देना ही नहीं रहा।

मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर राजनीति गर्म है। भाजपा ने निकाय चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। इन सबके बीच आज शिवराज सिंह चौहान रायसेन पहुंचे थे। रायसेन में भी उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। कमलनाथ पर हमला करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि उन्होंने वल्लभ भवन मंत्रालय को दलालों का अड्डा बना दिया था। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार 15 महीने रही, लेकिन विकास के कोई भी कार्य नहीं किए, बल्कि वल्लभ भवन मंत्रालय को दलालों का अड्डा बना दिया था। उनका प्रदेश के विकास से कभी लेना-देना ही नहीं रहा। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश सरकार ने अमरनाथ हादसे के मद्देनजर प्रदेश के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि गरीबों के कल्याण और राज्य के विकास के लिए मेरे पास हमेशा पर्याप्त धन रहा है। मेरे जीवन का लक्ष्य इस राज्य में प्रगति सुनिश्चित करना है। उन्होंने दावा किया कि पहले, पूर्व सीएम राज्य के खजाने में कोई पैसा नहीं बचा होने के बारे में चिल्लाते थे, लेकिन हम राज्य के लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारे सरकार के खजाने में धन की कमी नहीं है। हम एक आर्थिक गलियारा बना रहे हैं जो रोजगार देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रायसेन को मिनी स्मार्ट सिटी में बदला जाएगा। मैं इस शहर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। हम गरीबों को मुफ्त राशन देना भी जारी रखेंगे। 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ पर बरसे CM शिवराज, बोले- जब विकास नहीं कर सकते तो कुर्सी पर ही क्यों बैठे थे ?

शिवराज ने यह भी कह दिया कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि विनम्र पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को शिक्षा के मामले में कोई बाधा न आए। हम उस अंत तक 'सीएम राइज स्कूल' पहल के साथ आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जैसे ही बरसात खत्म हो धूम धाम से कन्या विवाह का आयोजन किया जाए। ₹55000 की राशि हमारी बेटियों को सामान एवं बाकी चीजों के लिए दी जाएगी। कांग्रेस नेता पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने बुजुर्ग जनों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना भी बंद कर दी थी। हमने उसे फिर से शुरू कर दिया है। आप वृद्धजन रामेश्वरम, काशी, केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित सभी तीर्थ स्थलों तक जाएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़