कमलनाथ पर बरसे CM शिवराज, बोले- जब विकास नहीं कर सकते तो कुर्सी पर ही क्यों बैठे थे ?

Shivraj Singh Chouhan
Twitter

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और रतलाम का कभी विकास नहीं किया। हमारी भाजपा सरकार ने रतलाम को मेडिकल कॉलेज दिया। रतलाम के विकास के लिए मैं खजाने का मुंह खोल दूंगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रतलाम और देवास में रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। रतलाम में 'जीतेंगे बूथ जीतेगी भाजपा' के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पार्षद भाई बहनों आप ऐसे ही विनम्र बने रहना। जनता की सेवा का व्रत आपने स्वीकार किया है तो जनता को प्रणाम करते रहना, जनता की सेवा करते रहना।

इसे भी पढ़ें: 'ज़मीन मैं गरीबों को बाटूंगा', शिवराज बोले- हमने बुलडोजर चला कर 21 हजार एकड़ ज़मीन मुक्त कराई है 

इसी बीच शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश और रतलाम का कभी विकास नहीं किया। हमारी भाजपा सरकार ने रतलाम को मेडिकल कॉलेज दिया। रतलाम के विकास के लिए मैं खजाने का मुंह खोल दूंगा। धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दूंगा। उन्होंने कहा कि रतलाम में घर-घर पेयजल और सीवेज सिस्टम को दुरुस्त करके नागरिक सुविधाओं को बेहतर किया जाएगा। रतलाम में 18,000 करोड़ रुपए के उद्योग आएंगे, जिससे 25,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम की जनता मेरे रोम-रोम में बसी है। मैं आपसे पूछता हूं कि दिल पर हाथ रखकर जवाब देना कि विकास के जितने काम भाजपा ने रतलाम में किए हैं, कभी कांग्रेस ने किए। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी से जब विकास की बातें की जातीं, तो कहते थे 'मामा खजाना खाली कर गया'। जब प्रदेश का विकास नहीं कर सकते तो कुर्सी पर बैठ ही क्यों गए थे। गरीबों के कल्याण की योजनाएं बंद कर दी थीं।

उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे, तब केवल पैसों के अभाव का रोना रोते रहते थे, उन्होंने रतलाम के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। मेरे पास रतलाम के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि रतलाम सेव, सोना, साड़ी, शिव जी और काली मैया की पवित्र भूमि है।

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस की वजह से देश में बढ़ी आतंकवादी गतिविधि', शिवराज का आरोप- आतंकवाद और कांग्रेस एक दूसरे के पूरक 

मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार को बढ़ावा देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना शुरू की तो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मैंने सीएम स्ट्रीट वेंडर योजना शुरू की, जिसका लाभ गरीब तबके को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम रतलाम में पुल, पुलिया भी बनाएंगे। सीएम राइज स्कूल भी बनायेंगे, विकास के सारे काम भी करेंगे और जनता की जिंदगी भी बनाने का काम करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़