मध्य प्रदेश सरकार ने अमरनाथ हादसे के मद्देनजर प्रदेश के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 9 2022 2:47PM
मप्र के शहरों से जानकारी और मदद के लिए 181 और बाहर के लोगों के लिए 0755-2555582 पर संपर्क करना चाहिए।’’ उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के कारण अचानक आयी बाढ़ के चलते 16 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई।
भोपाल। अमरनाथ गुफा बाढ़ हादसे के बाद वहां फंसे प्रदेश के निवासियों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने की घटना के कारण वहां फंसे प्रदेश के निवासियों की जानकारी और सहायता के लिए मध्य प्रदेश द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। मप्र के शहरों से जानकारी और मदद के लिए 181 और बाहर के लोगों के लिए 0755-2555582 पर संपर्क करना चाहिए।’’
इसे भी पढ़ें: मस्क ने ट्विटर करार से खींचा हाथ, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के चेयरमैन ने कहा- लेंगे लीगल एक्शन
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के कारण अचानक आयी बाढ़ के चलते 16 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़