शिवसेना ने लोकसभा में उठाया राममंदिर का मुद्दा, अध्यादेश की मांग की
शीतकालीन सत्र में शिवसेना ने एक बार फिर से राम मंदिर मुद्दा अलापा। शिवसेना ने कहा कि मंदिर का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सरकार अध्यादेश लाए।
नयी दिल्ली। लोकसभा में गुरूवार को शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा उठाया और कहा कि मंदिर का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सरकार अध्यादेश लाए। भाजपा की सहयोगी पार्टी के सदस्य आनंद राव अड्सुल ने शून्यकाल के दौरान सदन में राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को साढ़े चार साल बीत गए और अब तक मंदिर को लेकर कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पहले की भाजपा सरकारें कई सहयोगी दलों पर निर्भर थीं, लेकिन इस सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और उसे राम मंदिर पर विलंब नहीं करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: भाजपा की हार पर शिवसेना का प्रहार, कहा- यह अन्याय और असत्य की पराजय
.#शिवसेना खासदारांचे संसदेच्या आवारामध्ये राम मंदिराच्या मुद्द्यावर निदर्शन...'हर हिंदू की यही पुकार, पहिले मंदिर फिर सरकार' #ShivSena protested at parliament house complex demanding #AyodhyaRamMandir @AUThackeray pic.twitter.com/c2ufFI1rMy
— Arvind Sawant (@AGSawant) December 12, 2018
शिवसेना सदस्य ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में राम मंदिर के निर्माण की बात की है। इस सरकार को साढ़े चार साल हो गए हैं और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने हैं। ऐसे में सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए। शिवसेना के सदस्यों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग करते हुए बुधवार और बृहस्पतिवार को भी लोकसभा में नारेबाजी की। पार्टी सदस्यों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर ‘हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’ नारा लिखा हुआ था। पार्टी सदस्यों ने बुधवार को संसद भवन परिसर में इसी मुद्दे पर धरना दिया था।
अन्य न्यूज़