शिवसेना ने लोकसभा में उठाया राममंदिर का मुद्दा, अध्यादेश की मांग की

shiv-sena-raises-ram-temple-issue-in-lok-sabha-demands-ordinance
[email protected] । Dec 13 2018 3:30PM

शीतकालीन सत्र में शिवसेना ने एक बार फिर से राम मंदिर मुद्दा अलापा। शिवसेना ने कहा कि मंदिर का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सरकार अध्यादेश लाए।

नयी दिल्ली। लोकसभा में गुरूवार को शिवसेना ने अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा उठाया और कहा कि मंदिर का मार्ग प्रशस्त करने के लिए सरकार अध्यादेश लाए। भाजपा की सहयोगी पार्टी के सदस्य आनंद राव अड्सुल ने शून्यकाल के दौरान सदन में राम मंदिर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मौजूदा सरकार को साढ़े चार साल बीत गए और अब तक मंदिर को लेकर कोई पहल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि पहले की भाजपा सरकारें कई सहयोगी दलों पर निर्भर थीं, लेकिन इस सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और उसे राम मंदिर पर विलंब नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की हार पर शिवसेना का प्रहार, कहा- यह अन्याय और असत्य की पराजय 

शिवसेना सदस्य ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में राम मंदिर के निर्माण की बात की है। इस सरकार को साढ़े चार साल हो गए हैं और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने हैं। ऐसे में सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए। शिवसेना के सदस्यों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग करते हुए बुधवार और बृहस्पतिवार को भी लोकसभा में नारेबाजी की। पार्टी सदस्यों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं जिन पर ‘हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर फिर सरकार’ नारा लिखा हुआ था। पार्टी सदस्यों ने बुधवार को संसद भवन परिसर में इसी मुद्दे पर धरना दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़