शत्रुघ्न सिन्हा बोले, नरेंद्र मोदी से मुकाबले में खुशी होगी
वह यहां से तीसरी बार जीत के लिए मशक्कत कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा, ‘‘कुछ हलकों में खबर थी कि मोदी वाराणसी के अलावा दूसरी सीट पटना साहिब से मैदान में उतरेंगे। तो क्या हो गया?
पटना। भाजपा छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से किस्मत आजमा रहे अभिनेता-नेता शत्रुघन सिन्हा ने शनिवार को भाजपा के इस दावे को खारिज कर दिया कि यह सीट उसका मजबूत गढ़ रही है। सिन्हा ने कहा कि उन्हें इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने में खुशी होगी। सिन्हा ने कहा कि भाजपा को ‘‘मुगालते में रहने दो। पटना साहिब के मतदाता उन्हें सबक सिखा देंगे।’’
has been undertaking all across Bihar. Together, we can...and we will make this an electric team. pic.twitter.com/iu8Rg2v5Jr
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) April 13, 2019
उन्होंने इस प्रतिष्ठित सीट पर अतीत में कांग्रेस और राजद की जीत का हवाला दिया। वह यहां से तीसरी बार जीत के लिए मशक्कत कर रहे हैं। सिन्हा ने कहा, ‘‘कुछ हलकों में खबर थी कि मोदी वाराणसी के अलावा दूसरी सीट पटना साहिब से मैदान में उतरेंगे। तो क्या हो गया? मुझे इस सीट पर उनसे मुकाबला करने में खुशी होगी।’’
इसे भी पढ़ें: राकांपा का मोदी पर तंज, कहा- हमारे समावेशी राष्ट्रवाद से डरते हैं PM
सिन्हा के मुकाबले पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं। प्रसाद चार बार से राज्यसभा सदस्य हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सिन्हा खुद भी दो बार राज्यसभा में रह चुके हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रहे।
अन्य न्यूज़