महुआ मोइत्रा के साथ शशि थरूर की फोटो हुई वायरल, कांग्रेस सांसद ने बताया ओछी राजनीति

shashi tharoor
ANI
अंकित सिंह । Oct 23 2023 5:13PM

शशि थरूर ने कहा कि ये सिर्फ ओछी राजनीति है। यह उस बच्चे की जन्मदिन की पार्टी थी। खैर, वह बच्ची नहीं है, लेकिन मेरे लिए वह बच्ची जैसी है। उन्होंने कहा कि वह सांसद मुझसे करीब 20 साल छोटी है।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य शशि थरूर ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के साथ उनकी क्रॉप्ड तस्वीरों के प्रसार की आलोचना करते हुए इसे "ओछी राजनीति" कहा। तिरुवनंतपुरम के सांसद ने स्पष्ट किया कि वह मोइत्रा की जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए थे, जिसमें उनकी बहन सहित लगभग 15 लोग शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान ली गई तस्वीर का क्रॉप्ड वर्जन दिखाकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Shashi Tharoor ने कहा- परिवारवादी Congress PM पद के लिए Rahul Gandhi और Kharge का नाम ही आगे बढ़ायेगी

शशि थरूर ने कहा कि ये सिर्फ ओछी राजनीति है। यह उस बच्चे की जन्मदिन की पार्टी थी। खैर, वह बच्ची नहीं है, लेकिन मेरे लिए वह बच्ची जैसी है। उन्होंने कहा कि वह सांसद मुझसे करीब 20 साल छोटी है। यह उनकी जन्मदिन की पार्टी थी, जिसमें मेरी बहन समेत करीब 15 लोग शामिल हुए थे। पूरी छवि दिखाने के बजाय, वे काट-छाँट की गई छवि फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा जीवन लोगों को समर्पित है। इस तरह के ट्रोल घटिया राजनीति का हिस्सा हैं। मेरी राय में यह कोई गंभीर मुद्दा नहीं है। उन्होंने सौफ तौर पर कहा कि वह ऐसे ट्रोल्स को महत्व नहीं देते और लोगों के लिए काम करने में व्यस्त हैं।

इसे भी पढ़ें: Israel-Hamas War: CWC के प्रस्ताव पर बोले Shashi Tharoor, इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही BJP, फिलिस्तीनियों के लिए भी कठिन समय

मोइत्रा ने पहले कहा था कि वह "भाजपा की ट्रोल सेना" द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही उनकी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर "सबसे अधिक आश्चर्यचकित" थीं। उन्होंने कहा कि मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक अधिक अच्छी लगती है। और काटने की जहमत क्यों उठाएं - रात के खाने में बाकी लोगों को भी दिखाएं। बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं। झूठ नहीं है।इससे पहले, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक व्यवसायी से "रिश्वत" लेने का आरोप लगाया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए एक "जांच समिति" गठित करने का आग्रह किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़