शशि थरूर एक नये विवाद में फंसे, भाजपा ने साधा निशाना

shashi-tharoor-is-stranded-in-a-new-controversy
[email protected] । Oct 29 2018 9:01AM

इस दावे को लेकर कांग्रेस नेता रविवार को एक नये विवाद में फंस गये। बेंगलुरू लिटरेचर फेस्टिवल में दिये गये बयान की केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई नेताओं ने निंदा की है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दावा किया है कि आरएसएस के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘‘शिवलिंग पर बैठे एक बिच्छू’’ से की है। इस दावे को लेकर कांग्रेस नेता रविवार को एक नये विवाद में फंस गये। बेंगलुरू लिटरेचर फेस्टिवल में दिये गये बयान की केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद समेत कई नेताओं ने निंदा की है। सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनके द्वारा यह बयान नहीं दिया गया है बल्कि यह छह साल पहले से सार्वजनिक क्षेत्र में है।

भाजपा ने क्या कहा?

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रसाद ने इस बयान की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि थरूर ने भगवान शिव का अपमान किया है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। फेस्टिवल में अपने भाषण में थरूर ने कथित रूप से कहा,‘‘संघ के एक अनाम सूत्र ने एक पत्रकार से बातचीत में असाधारण उपमा का इस्तेमाल करते हुए, जिसे मैंने उद्धृत किया है, मोदी को रोकने में अपनी असमर्थता के साथ निराशा जाहिर की थी।’’  उन्होंने कहा,‘‘उस व्यक्ति का कहना था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे न तो हाथ से हटाया जा सकता है और न ही चप्पल से मारा जा सकता है।’’ 

थरूर ने क्या कहा था? 

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह रिश्ते की एक बेहद स्पष्ट समझ पेश करता है। उन्होंने कहा,‘‘क्योंकि आप अपने हाथ से बिच्छू को हटाते हैं, तो वह आपको बुरी तरह से डंक मार मारेगा। यदि आप चप्पल शिवलिंग पर मारते हैं, तो आप आस्था के सभी पवित्र सिद्धांतों को कमजोर कर देंगे।’’ प्रसाद ने इन बयानों के लिए थरूर पर निशाना साधा और राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह अपनी पार्टी के नेता के बयान का समर्थन करते है।

यह भी पढ़ें: राजीव गांधी ने 1984 में विपक्ष को बिच्छु कहा था: प्रकाश जावडेकर 

उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा,‘‘कांग्रेस महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की विरासत का प्रतिनिधित्व करने का दावा करती है। आज राहुल गांधी की अध्यक्षता में वह अपशब्द कहने और बहस के निम्नतम स्तर पर चली गई है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि वह थरूर के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करना चाहेंगे, लेकिन वह शिवभक्त होने का दावा करने वाले राहुल गांधी से इस मुद्दे पर उनका रूख जानना चाहेंगे।

प्रसाद ने कहा,‘‘ राहुल गांधी शिवभक्त होने का दावा करते हैं, अब उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह थरूर के बयान का समर्थन करते है जिन्होंने भगवान शिव का अपमान किया है। यदि वह बयान का समर्थन नहीं करते है तो उन्हें हिन्दुओं से माफी मांगनी चाहिए।’’ उन्होंने पत्रकारों से कहा,‘‘पूरा देश देख रहा है...राहुल गांधी खुद को शिवभक्त बताते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के नेता ने चप्पल से मारने का जिक्र करके शिवलिंग की पवित्रता को अमर्यादित किया है। कृपया भगवान महादेव के घोर अपमान पर जवाब दें।’’ 

यह भी पढ़ें: शशि थरुर ने कहा, भारत जनसांख्यिक त्रासदी के मुहाने पर है खड़ा

उनके भाषण के विवाद में फंसने के बाद थरुर ने ट्वीट करते हुए स्पष्ट किया कि ये बयान उनका नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बयान (जो मेरा नहीं है) छह वर्षों से लोगों के बीच है। प्रसाद छह वर्ष पुराने उद्धरण को एक मुद्दा बना रहे है जो दिखाता है कि भाजपा के पास देश को देने के लिए नई चीजें नहीं के बराबर है। हाल के महीनों में यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री पर किये अपने बयानों को लेकर थरूर विवादों में फंसे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़