छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया शरजील इमाम, राजद्रोह का है आरोप
[email protected] । Feb 7 2020 8:59AM
इमाम के अलीगढ़ और यहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिये 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था। उसे अगले दिन दिल्ली लाया गया। अदालत ने इससे पहले उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
नयी दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किये गए शरजील इमाम को छह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शरजील के वकील ने यह जानकारी दी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के शोधकर्ता शरजील के वकील ने बताया कि उसे आज शाम कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्य मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक के आवास पर पेश किया गया।
Delhi: Sharjeel Imam has been sent to judicial custody till 12th February.
— ANI (@ANI) February 6, 2020
इमाम के अलीगढ़ और यहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिये 28 जनवरी को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया था। उसे अगले दिन दिल्ली लाया गया। अदालत ने इससे पहले उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़