New Parliament Inauguration । शरद पवार ने बीजेपी पर कसा तंज, RJD ने भवन की कर दी ताबूत से तुलना, भड़के लोग
विपक्ष के बिना नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ''मैंने सुबह घटना देखी। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं?'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बजाय पीएम मोदी द्वारा संसद के नए भवन का उद्घाटन किए जाने की वजह से विपक्ष ने समारोह का बॉयकॉट किया। कांग्रेस, समासजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी समेत 20 विपक्षी पार्टियां आज दिल्ली में हुए नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हुईं। विपक्ष के बिना नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मोदी सरकार पर तंज कसा है।
इसे भी पढ़ें: New Parliament Inaugration के बाद बोले PM Modi, कहा- विश्वास है कि संसद का नया भवन राष्ट्र के सामर्थ्य को नई शक्ति प्रदान करेगा
सुप्रिया सुले के बाद शरद पवार ने उठाए सवाल
शरद पवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'मैंने सुबह घटना देखी। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया। वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे ले जा रहे हैं? क्या यह आयोजन सीमित लोगों के लिए ही था?' बता दें, पवार से पहले उनकी पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने भी इस समारोह पर सवाल उठाते हुए इसे 'अधूरा आयोजन' करार दिया था। सुले ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'बिना विपक्ष की उपस्थिति के नए संसद भवन का उद्घाटन संपन्न नहीं हो सकता, इसका मतलब है कि देश में लोकतंत्र नहीं है। ये एक अधूरा कार्यक्रम है। तीन दिन पहले हमें व्हाट्सएप पर निमंत्रण भेजा गया। वे फोन पर विपक्ष के नेताओं से संपर्क कर सकते थे।।।पुराने संसद भवन से हमारी यादें जुड़ी हुई हैं। हम सभी पुराने संसद भवन से प्यार करते हैं, वह भारत की आजादी का वास्तविक इतिहास है। लेकिन अब हमें नए संसद भवन में जाना होगा।'
I saw the event in the morning. I am happy I didn't go there. I am worried after seeing whatever happened there. Are we taking the country backwards? Was this event for limited people only?: NCP chief Sharad Pawar on the inauguration of the new Parliament with havan, multi-faith… pic.twitter.com/fdRC7K5Ccp
— ANI (@ANI) May 28, 2023
इसे भी पढ़ें: 29 मई को दिल्ली का दौरा करेंगे Ashok Gehlot, कांग्रेस अध्यक्ष के साथ मिलकर तय होगी Rajasthan Election की रणनीति
राजद ने नए संसद भवन की ताबूत से की तुलना
विपक्ष के बिना नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद से विपक्षी पार्टियां बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर हमलवार हो गई है। लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद ने संसद के नए भवन की तुलना ताबूत से की है। राजद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की है। एक में संसद का नया भवन है और दूसरी में ताबूत दिखाया गया है। इसके साथ कैप्शन में राजद ने लिखा है, 'ये क्या है?' पार्टी को नए संसद भवन की ताबूत से तुलना करना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया यूजर्स राजद पर भड़क गए हैं और जमकर उनकी क्लास लगा रहे हैं।
ये क्या है? pic.twitter.com/9NF9iSqh4L
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 28, 2023
अन्य न्यूज़