ईडी के इस्तेमाल को लेकर शरद पवार का केंद्र पर निशाना, कहा- विपक्ष पर डाला जा रहा दबाव
शरद पवार ने कहा कि इन दिनों जिस तरह से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे पहले इसका (ईडी) कभी इस्तेमाल नहीं किया गया था। यह स्पष्ट है कि सरकार इस एजेंसी का उपयोग विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए कर रही है।
शरद पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। शरद पवार ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकारी तंत्र का जितना दुरुपयोग इस सरकार में हो रहा है उतना पहले कभी नहीं हुआ। शरद पवार ने कहा कि इन दिनों जिस तरह से इसका इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे पहले इसका (ईडी) कभी इस्तेमाल नहीं किया गया था। यह स्पष्ट है कि सरकार इस एजेंसी का उपयोग विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिए कर रही है। यह (ईडी की छापेमारी) न केवल महाराष्ट्र में हो रही है बल्कि एमपी, राजस्थान, पंजाब और कुछ दक्षिणी राज्यों में भी हो रही है।
भाजपा और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के मंदिर खोलने के लिए जारी चेतावनी पर शरद पवार ने खास अंदाज में अपनी राय रखी। शरद पवार ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से COVID को रोकने के लिए उचित उपाय करने को कहा है। सीएम और राज्य सरकार ऐसा कर रही है। लोकतंत्र में हर किसी को विरोध करने का अधिकार है लेकिन जब केंद्र सरकार एक रुख अपनाती है, तो उनकी पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को भी इसका पालन करना चाहिए।It (ED) was never used before the way it is being used these days. It is clear that Govt is using this agency to pressurize Opposition leaders. It (ED raids) is not happening only in Maharashtra but in MP, Rajasthan, Punjab & some southern states also: NCP chief Sharad Pawar pic.twitter.com/4gbgLTGmya
— ANI (@ANI) September 4, 2021
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना के बीच इन राज्यों ने जारी किए दिशा निर्देश
आपको बता दें कि बंबई उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के पूर्व सहायक संजीव पलांदे की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शुक्रवार को हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया। पलांदे ने एजेंसी द्वारा दायर किए धन शोधन के मामले को रद्द करने का अनुरोध किया है। देशमुख के निजी सचिव रहे अतिरिक्त जिलाधीश रैंक के अधिकारी पलांदे को ईडी ने धन शोधन मामले में 26 जून को गिरफ्तार किया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।
अन्य न्यूज़