Shahabad Murder Case: लड़की के परिवार को 10 लाख रुपये देगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल ने कही यह बात

kejriwal pc
ANI
अंकित सिंह । May 30 2023 2:02PM

शाहबाद हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि आरोपी (साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी।

दिल्ली के शाहाबाद इलाके में हुई लड़की की हत्या को लेकर हर कोई दुखी है। हत्या के मुख्य आरोपी साहिल को पकड़ा जा चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साहिल को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उसे दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के पास गिरफ्तार किया था और मंगलवार को दिल्ली की रोहिणी अदालत में पेश किया गया था। घटना के 15 दिन पहले ही नाबालिग लड़की को मारने की साजिश रची गई थी। 

इसे भी पढ़ें: Sakshi Murder case: भाजपा ने घटना को 'लव जिहाद' से जोड़ा, सीएम केजरीवाल पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप

केजरीवाल का बयान

शाहबाद हत्याकांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत दर्दनाक हादसा है और उसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि आरोपी (साहिल) को कठोर से कठोर सजा दिलाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट में बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी। मृतका के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देंगे। उन्होंने कहा कि हम समग्र कानून व्यवस्था के बारे में चिंतित हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की मंत्री आतिशी परिवार से मिलने जाएंगी।  

इसे भी पढ़ें: AAP को लेकर बोले नवजोत सिंह सिद्धू, अगर वैचारिक मतभेद हैं तो गठबंधन नहीं बन सकता

येचुरी से मुलाकात

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के अन्य नेताओं और मंत्री के साथ CPI-M नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की थी। केंद्र के अध्यादेश को लेकर केजरीवाल विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। दिल्ली की सेवाओं के नियंत्रण पर केंद्र सरकार के अध्यादेश पर केजरीवाल ने कहा कि मैं आज CPI-M नेता सीताराम येचुरी से समर्थन मांगने आया और उन्होंने दिल्ली के लोगों के साथ खड़े होने का और हमें समर्थन देने का निर्णय किया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़