शाह ने पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की

Amit Shah

एक प्रवक्ता के अनुसार, ‘‘सम्मेलन में विभिन्न आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया और उनसे मजबूती से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई।’’

नयी दिल्ली| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां सोमवार को राज्य पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के प्रमुखों के साथ बैठक में हाल में जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या समेत सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘शाह ने यहां खुफिया ब्यूरो (आईबी) मुख्यालय में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन’ के समापन सत्र की अध्यक्षता की और इस संबंध में विस्तार से चर्चा की।’’

बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के प्रमुखों ने भाग लिया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सम्मेलन में विभिन्न आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया और उनसे मजबूती से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई।’’

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में देश में समग्र सुरक्षा स्थिति और कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर की गई हत्या की हालिया घटनाओं सहित कानून व्यवस्था के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें: सावरकर की प्रतिबद्धता पर शक करने वालों को कुछ शर्म करनी चाहिए: शाह

इस महीने जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में बिहार के मजदूरों के घर में घुसकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और एक को घायल कर दिया था।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में गृह मंत्री ने नक्सल प्रभावित विभिन्न राज्यों में माओवादियों (एलडब्ल्यूई) के मौजूदा परिदृश्य की भी समीक्षा की और देश भर में आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ पर चर्चा की। यह बैठक छह महीने में एक बार शीर्ष पुलिस अधिकारियों से मुलाकात को लेकर गृह मंत्री द्वारा शुरू की गई कवायद का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: अलास्का में अमेरिकी और भारतीय सेनाओं का संयुक्त अभ्यास प्रारंभ

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़