आर्थिक मुद्दों पर केंद्र को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं कई ताकतें: राजनाथ
कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 10 लाख से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की मार से बचाने के लिए कोई योजना लाने का आग्रह किया है। सिंह ने कहा कि मैंने इस पर पुरी से बात की है। उन्होंने इस पर ध्यान देने का भरोसा दिलाया है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आर्थिक मुद्दों पर कई ताकतें केंद्र को ‘बदनाम’ करने का प्रयास कर रही हैं। सिंह ने सोमवार को यहां कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तीन दिन के राष्ट्रीय महाधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार व्यापारियों के हित को समझती है और इस दिशा में काम कर रही है। रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने सीलिंग के मुद्दे पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की है।
There are many forces in the country who are trying to defame the NDA Government on the economic issues but the govt is not only aware of the issues facing the traders but also actively working towards its resolution.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 6, 2020
कैट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 10 लाख से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की मार से बचाने के लिए कोई योजना लाने का आग्रह किया है। सिंह ने कहा, ‘‘मैंने इस पर पुरी से बात की है। उन्होंने इस पर ध्यान देने का भरोसा दिलाया है।’’ रक्षा मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती वैश्विक आर्थिक मंदी का हिस्सा है। भारत की तुलना में विकसित देश इससे अधिक प्रभावित हुए हैं।
अन्य न्यूज़