बिहार के सासाराम में झोपड़ी में लगी आग में सात लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया
अधिकारी ने बताया कि घटना के सटीक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बिहार के रोहतास जिले में मंगलवार को एक झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से पांच बच्चों और दो महिलाओं समेत कुल सात लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना को बेहद दुखत बताते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान पुष्पा देवी (30), उनकी दो बेटियां काजल कुमारी (चार वर्ष), गुड़िया (दो वर्ष), बेटे बजरंगी कुमार (छह), रिश्तेदार माया देवी (25), कांति कुमारी (छह वर्ष) और शिवानी (तीन वर्ष) के रूप में हुई है, कछवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में झुलसी एक अन्य महिला राजू देवी को इलाज के लिए नजदीकी एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिक्रमगंज अनुमंडल दंडाधिकारी अनिल बसाक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘घटना मंगलवार अपराह्न लगभग तीन बजे की है और उस समय सभी लोग झोपड़ी के अंदर थे।’’
उन्होंने बताया कि हादसे के बारे में सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गये। अधिकारी ने बताया कि घटना के सटीक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि झोपड़ी के पास ही एक ट्रांसफार्मर है, जिसमें शार्ट सर्किट के कारण आग लग गयी और झोपडी को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि घर के पुरुष सदस्य गेहूं काटने के लिए खेत में गए हुए थे। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
अन्य न्यूज़