मेट्रो में अब वरिष्ठ नागरिक दिन भर सफर कर सकेंगे, नहीं लगेगा ई- पास
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14 2020 7:44AM
कोरोना के चलते करीब 6 महीने बाद कोलकाता में मेट्रो सेवाएं सोमवार को फिर से शुरू होने के बाद इसमें सफर के लिये शुरू की गई ई-पास पद्धति से कोलकाता मेट्रो रेलवे ने वरिष्ठ नागरिकों को छूट देने की घोषणा की है।
कोलकाता। मेट्रो में भीड़ वाले समय में सेवा बढ़ने के मद्देनजर अब वरिष्ठ नागरिक पूरे दिन यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि वरिष्ठ नागरिक अपने पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हुए बुधवार से दिन भर मेट्रो से यात्रा कर सकेंगे और उन्हें किसी ई-पास की जरूरत नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: मेट्रो कार शेड की जगह बदलने वाले महाराष्ट्र सरकार के फैसले को फडणवीस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
अधिकारी ने बताया कि पहले वरिष्ठ नागरिक सिर्फ सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम चार बजकर 30 मिनट तक ही यात्रा कर सकते थे। अब इस प्रतिबंध को हटा लिया गया है क्योंकि भीड़ वाले समय में सेवा बढ़ी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़