बुजुर्ग ने एक वीडियो में गुजरात के मुख्यमंत्री को दी धमकी, मांगे एक करोड़ रुपये
बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का नाम बटुक मुरारी उर्फ महेश भगत है और उसकी उम्र 60 साल के आसपास है।
अहमदाबाद| गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कथित तौर पर एक वीडियो में धमकी दी और कहा कि एक करोड़ रुपये नहीं देने पर नतीजा भुगतना होगा। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया मंचों पर वीडियो के वायरल होने के बाद बनासकांठा जिले की पुलिस ने उक्त व्यक्ति को पकड़ने के लिए कई दल बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने राज्य में कोविड-19 से तीन लाख लोगों की मौत होने के राहुल गांधी के दावे को नकारा
बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति का नाम बटुक मुरारी उर्फ महेश भगत है और उसकी उम्र 60 साल के आसपास है।
वीडियो में उसे यह कहते सुना जा सकता है कि अगर मुख्यमंत्री ने एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो इसका नतीजा भुगतना होगा।
बनासकांठा जिले की पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भगत का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है और मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण उसने वीडियो बनाया होगा।
इसे भी पढ़ें: न्यायालय ने अपने निर्देशों के विपरीत अधिसूचना जारी करने पर गुजरात से नाखुशी जताई
अन्य न्यूज़