छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आठ बारूदी सुरंग का पता लगाकर किया निष्क्रिय

landmine
प्रतिरूप फोटो
ANI

बारूदी सुरंग अगले दिन को तब बरामद की गई जब सुरक्षाकर्मी बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए गश्त पर निकले थे। उन्होंने बताया कि इलाके में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए स्टील के बक्सों में पैक किये गये विस्फोटकों को जंगल में जमीन के नीचे दबाया गया था।

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने नए सुरक्षा शिविर के करीब बिछाई गईं आठ बारूदी सुरंग का पता लगाया जिसके बाद इन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह शिविर 13 फरवरी को तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुंडेम गांव में स्थापित किया गया था। बारूदी सुरंग अगले दिन (बुधवार) को तब बरामद की गई जब सुरक्षाकर्मी बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए गश्त पर निकले थे। उन्होंने बताया कि इलाके में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए स्टील के बक्सों में पैक किये गये विस्फोटकों को जंगल में जमीन के नीचे दबाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के कई इलाकों में 16 फरवरी को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी: दिल्ली जल बोर्ड

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने इन विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि इससे पहले मंगलवार को जब शिविर स्थापित किया जा रहा था तब नक्सलियों ने इलाके की घेराबंदी कर रहे सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी। बाद में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि इस बीच सुरक्षा बलों ने गुंडेम गांव में एक माओवादी स्मारक को भी ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि माओवाद रोधी अभियान को गति देने,क्षेत्र के विकास में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा सड़क मार्ग के विस्तार के लिए नए शिविर की स्थापना की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़