दिल्ली के कई इलाकों में 16 फरवरी को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी: दिल्ली जल बोर्ड

Delhi Water Board
प्रतिरूप फोटो
ANI

नोटिस के अनुसार, ख्याला चरण-एक में भूमिगत पाइपलाइन से पानी बह जाने के कारण 16 फरवरी की शाम को कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी या फिर पानी का प्रवाह धीमा रहेगा।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के ख्याला चरण-एक में भूमिगत पाइपलाइन से पानी बहने के कारण शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) ने एक नोटिस में यह जानकारी दी। नोटिस के अनुसार, ख्याला चरण-एक में भूमिगत पाइपलाइन से पानी बह जाने के कारण 16 फरवरी की शाम को कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी या फिर पानी का प्रवाह धीमा रहेगा। 

इसमें बताया गया, निवासियों को सलाह दी जाती है कि वे आवश्यकतानुसार पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर रख लें। वहीं, अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे। दिल्ली के राजा गार्डन, रमेश नगर, ख्याला, रानी बाग, शकूरपुर, पीतमपुरा, मोती नगर, शारदा पुरी, टैगोर गार्डन, तिहाड़ गांव, तिलक नगर और राजौरी गार्डन में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। वहीं, करम पुरा, सरस्वती गार्डन, हरि नगर, मानसरोवर गार्डन, गणेश नगर, कृष्णा पुरी, सुभाष नगर, चांद नगर और आसपास के इलाकों में भी पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़