जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़, ड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद

terrorist hideout

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमेश अंग्राल ने बुधवार को बताया कि मेंढर सेक्टर के कालाबन के जंगलों में पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स ने रात में एक संयुक्त अभियान चलाया था जिस दौरान आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला।

जम्मू। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रमेश अंग्राल ने बुधवार को बताया कि मेंढर सेक्टर के कालाबन के जंगलों में पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स ने रात में एक संयुक्त अभियान चलाया था जिस दौरान आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने उठाया सवाल, श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से क्यों रोका गया?

उन्होंने बताया कि ठिकाने से एक एके 56 राइफल, तीन मैगजीन, 793 गोलियां, एक दूरबीन, एक रेडियो सेट, पाकिस्तान में निर्मित पिस्तौल व मैगजीन तथा एक सौर चार्जर मिला है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़