Budget Session 2023 का दूसरा सत्र कल से होगा शुरू, केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर हंगामे के आसार

parliament
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 12 2023 6:40PM

मोदी सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट सेशन का दूसरा सत्र सोमवार से शुरू होने वाला है। इस सेशन के दूसरे चरण में सरकार वित्त विधेयक को पारित करवाने पर जोर देगी। इस सत्र के दौरान विपक्षी दल केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के मामले को उठाकर सरकार पर हमला करेंगे।

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू होगा। इस सत्र के दूसरे हिस्से की शुरुआत एक महीने के अवकाश के बाद होने जा रही है, जिसमें सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित कराने की रहेगी। इस सत्र के दौरान विपक्षी पार्टियां गैर बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग और अडानी समूह से संबंधित मामले पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश में रहेगी।

बता दें कि बजट सत्र के दूसरे चरण में दोनों सदनों में रणनीति तैयार की जाएगी। इसके लिए विपक्षी दलों ने सोमवार यानी 13 मार्च की सुबह बैठक भी बुलाई है। इस बैठक में सरकार को घरेने के लिए मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस मामले पर कांग्रेस नेता के. सुरेश का कहना है कि कांग्रेस अडानी-हिंडनबर्ग मामले पर केंद्र सरकार को घेरेगी। सराकर से सवाल पूछा जाएगा कि सत्र के पहले चरण में इस संबंध में सरकार ने कोई जवाब क्यों नहीं दिया था।

इसके अलावा विपक्ष हाल ही के दिनों में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा विपक्षी नेताओं के यहां की जा रही छापेमारी को लेकर भी सवाल उठाएगा। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इस मामले पर सभी विपक्षी दलों ने मिलकर भाजपा की आलोचना की है।

वहीं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक को पारित कराने की है। सत्र के दूसरे चरण में रेलवे, पंचायती राज, पर्यटन, संस्कृति, स्वास्थ्य समेत कई मंत्रालयों से संबंधित मांगों पर चर्चा की जाएगी।

वहीं बजट सत्र के दूसरे सत्र की शुरुआत से पहले राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ शुरू हुआ था। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चला था और इस दौरान कुल 10 बैठकें आयोजित हुई थी। पहले चरण में राष्ट्रपति के संबोधन पर धन्यवाद ज्ञापन और केंद्रीय बजट 2023-24 पर चर्चा हुई थी। वहीं संसद का दूसरा सत्र 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़