राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइली हमले में हिज्बुल्ला प्रमुख की मौत को न्यायोचित ठहराया

Joe Biden
ANI

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘(उस हमले के) अगले दिन नसरल्ला ने हमास के साथ हाथ मिलाने और इजराइल के खिलाफ उत्तरी मोर्चा खोलने का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय लिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को हिज्बुल्ला नेता हसन नसरल्ला की मौत को उसके चार दशक के आतंक के शासन से मुक्ति का एक तरीका बताया। बाइडन ने बताया कि नसरल्ला को निशाना उस संघर्ष के व्यापक परिप्रेक्ष्य में बनाया गया, जो सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजराइलियों के नरसंहार के साथ शुरू हुआ था।

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘(उस हमले के) अगले दिन नसरल्ला ने हमास के साथ हाथ मिलाने और इजराइल के खिलाफ उत्तरी मोर्चा खोलने का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय लिया। उन्होंने यह भी कहा कि नसरल्ला के नेतृत्व में हिजबुल्ला हजारों अमेरिकियों की मौत के लिए जिम्मेदार है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़