Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में बदला सीटों का गणित, जानें ममता बनर्जी की TMC का क्या है हाल?

Tripura
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 2 2023 10:27AM

टीवी चैनलों पर शुरुआती रुझानों के अनुसार, त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन विपक्षी वाम-कांग्रेस से आगे नजर आ रहा है। भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन 25-36 सीटों पर आगे है, जबकि वाम-कांग्रेस गठबंधन 11-23 सीटों पर आगे चल रहा है। राज्य में बहुमत के लिए 31 सीट चाहिए।

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में वोटों की गिनती चल रही है और शुरुआती रुझानों के अनुसार, तीनों में सत्तारूढ़ गठबंधन का भाजपा नागालैंड में भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन आगे बढ़ गया है, जबकि मेघालय में कोनराड संगमा के नेतृत्व वाली एनपीपी आगे चल रही है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल ने त्रिपुरा में बीजेपी की जीत और मेघालय में कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी की थी, जिसमें कोनराड संगमा की एनपीपी सबसे आगे निकली थी। टीवी चैनलों पर शुरुआती रुझानों के अनुसार, त्रिपुरा में सत्तारूढ़ भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन विपक्षी वाम-कांग्रेस से आगे नजर आ रहा है। भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन 25-36 सीटों पर आगे है, जबकि वाम-कांग्रेस गठबंधन 11-23 सीटों पर आगे चल रहा है। राज्य में बहुमत के लिए 31 सीट चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Election Result 2023 | शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी आगे, मेघालय में एनपीपी को बढ़त

त्रिपुरा चुनाव परिणाम 2023

बनमालीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य 493 मतों के अंतर से पीछे चल रहे हैं। अगरतला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन 3668 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं। त्रिपुरा में 9 सीटों पर ममता बनर्जी की टीमसी चल रही आगे

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़