Supreme Court ने केंद्र और असम सरकार को जारी किया नोटिस, पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से जुड़ा है मामला

SC
Creative Common
अभिनय आकाश । May 23 2023 7:32PM

जस्टिस बी आर गवई, विक्रम नाथ और संजय करोल की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने असम में वन्यजीव अभयारण्य के संबंध में पर्यावरण और वन मंत्रालय और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और असम सरकार से उस याचिका पर जवाब मांगा है जिसमें पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के आसपास के क्षेत्र को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र घोषित करने और सभी अतिक्रमण हटाने के निर्देश देने की मांग की गई है। जस्टिस बी आर गवई, विक्रम नाथ और संजय करोल की तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने असम में वन्यजीव अभयारण्य के संबंध में पर्यावरण और वन मंत्रालय और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। पीठ ने कहा कि नोटिस जारी करें, 12 जुलाई, 2023 को वापस किया जा सकता है। असम राज्य के लिए स्थायी वकील की सेवा करने की स्वतंत्रता दी जाती है।

इसे भी पढ़ें: Junmoni Rabha Death: हत्या या हादसा? कांग्रेस ने की CBI जांच की मांग, असम CM बोले- मुझे कोई दिक्कत नहीं

शीर्ष अदालत पर्यावरण कार्यकर्ता रोहित चौधरी द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें बिना किसी और देरी के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य की सीमा का सटीक सीमांकन करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। याचिका में कहा गया है कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1998 में अधिसूचित अभयारण्य की सीमा को अभी तक सटीक रूप से चिह्नित नहीं किया गया है और अभयारण्य क्षेत्र के एक हिस्से, खास भूमि (सरकारी नियंत्रित भूमि) का नियंत्रण अभी तक सौंपा जाना है। 

इसे भी पढ़ें: Assam के साथ सीमा वार्ता करने की तैयारी में मेघालय, CM Conrad Sangma ने बताया दूसरा दौर अगले सप्ताह होगा शुरू

याचिका में आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों ने 11 दिसंबर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की घोर अवहेलना करते हुए अभयारण्य के आसपास के क्षेत्र को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) घोषित करने के लिए कोई प्रभावी उपाय नहीं किए हैं। जैसा कि विभिन्न वन अधिकारियों के साथ-साथ मोरीगांव जिले के उपायुक्त के बीच आदान-प्रदान किए गए पत्रों की श्रृंखला से स्पष्ट है, पच्चीस साल बीतने के बावजूद, पोबितोरा अभयारण्य की सीमा का भौतिक रूप से सटीक रूप से सीमांकन किया जाना बाकी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़