जीवन बचाना ज्यादा जरूरी, बाद में आता है आजीविका बचाना: सिद्धार्थनाथ सिंह
सिंह ने कहा कि हम उद्योग जगत से पूरी विनम्रता से अनुरोध करते हैं कि प्रवासी श्रमिकों को राज्य में ही बने रहने के लिए उन्हें फैक्टरियों या आसपास की जगहों पर समायोजित करने में सरकार की मदद करें क्योंकि एक बार अगर ये श्रमिक अपने गृह जनपदों को चले गये तो उन्हें काम पर वापस लाना कठिन होगा और इसका असर उद्योग पर पड़ेगा।
पीएचडीसीसीआई की ओर से शनिवार को जारी प्रेस नोट में सिंह के हवाले से कहा गया कि प्रभावी राहत पैकेज बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें विशेष ध्यान सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर रहेगा। उन्होंने चेंबर को आश्वस्त किया कि सरकार का इरादा उद्योग जगत के मुददों और चुनौतियों का हर तरह से समाधान कर उसे सहारा देना है। मंत्री ने कहा कि हम समझते हैं कि अगर सरकार अनिश्चितता के इस कठिन समय में उद्योग जगत का हाथ नहीं पकड़ती है तो कोविड-19 लॉकडाउन हटाये जाने के बाद भारत पुन: खड़ी नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर हम ग्रामीण क्षेत्रों में आय सृजन नहीं करते तो उत्तर प्रदेश जैसे राज्य पर काफी गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा क्योंकि राज्य की 70 फीसदी आबादी गांवों में रहती है।
सिंह ने कहा कि हम उद्योग जगत से पूरी विनम्रता से अनुरोध करते हैं कि प्रवासी श्रमिकों को राज्य में ही बने रहने के लिए उन्हें फैक्टरियों या आसपास की जगहों पर समायोजित करने में सरकार की मदद करें क्योंकि एक बार अगर ये श्रमिक अपने गृह जनपदों को चले गये तो उन्हें काम पर वापस लाना कठिन होगा और इसका असर उद्योग पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित करने के मकसद से निवेशकों के अनुरूप (इन्वेस्टर फ्रेंडली) नीति बनाने के लिए दिन रात काम कर रही है। पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष डॉ. डी के अग्रवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार रोकने में सरकार की ओर से किये गये सक्रिय एवं एहतियाती उपायों की सराहना की। अग्रवाल ने कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार अपने उद्योग के भविष्य के बारे में सोचें और भावी कदम जिम्मेदारी से उठायें। चेंबर के महासचिव सौरभ सान्याल ने उद्योग जगत को हर तरह से प्रोत्साहित और मदद करने में सरकार के प्रयासों की सराहना की।Under the dynamic vision of #PM our CM @myogiadityanath ji has laid down the road map to boost investment in UP. https://t.co/CqA98BLxKq
— Sidharth Nath Singh (@SidharthNSingh) May 1, 2020
अन्य न्यूज़