मोदी के अपने भी हो रहे बेगाने, सरेशवाला बोले- BJP की जमीन खिसक रही है
जफर सरेशवाला ने आगे लिखा कि राहुल के सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड से बीजेपी को नुकसान हुआ है। हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर्फ मुसलमानों को फायदा या नुकसान हुआ है।
लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा और पीएम मोदी को लगातार उनके अपने ही आईना दिखा रहे हैं। इस कड़ी में अब एक नया नाम जफर सरेशवाला का भी जुड़ गया है। सरेशवाला कई सालों से नरेंद्र मोदी के करीबी हैं। सरेशवाला ने एक वेबसाइट में लिखे लेख में कहा है कि बीजेपी की जमीन खिसक रही है। उन्होंने गिरिराज सिंह, साध्वी प्रज्ञा, उमा भारती और साक्षी महाराज जैसे नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके बयानों की वजह से बीजेपी की गलत छवि सामने आ रही है और मोदी के हाथ से चीजें निकल रही हैं। उनके इस लेख से यह भी निकल कर आ रहा है कि उनके अनुसार मोदी सरकार में मुसलमानों की उपेक्षा हुई है।
A long time Gujarati friend of Narendra Modi speaks out:
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) December 26, 2018
BJP has lost the plot, things are slipping out of Narendra Modi’s hands@zafarsareshwala writes: https://t.co/acnOq3pvRt
यह भी पढ़ें: GST लागू करते समय मोदी सरकार ने नहीं की थी पूरी तैयारी: कांग्रेस
जफर सरेशवाला ने आगे लिखा कि राहुल के सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड से बीजेपी को नुकसान हुआ है। हालांकि बाद में सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल में भाजपा ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे सिर्फ मुसलमानों को फायदा या नुकसान हुआ है। जफर ने कहा कि जो सभी के लिए हुआ है वही मुसलमानों के लिए भी हुआ है। लेकिन सरेशवाला इस बात पर कायम रहे कि भाजपा के कुछ नेताओं की वजह से यह संदेश जा रहा है कि भाजपा मुस्लिमों की दुश्मन है।
This is exactly my point! @narendramodi ji’s Govt hasn’t done anything major against the #Muslim community ! It is like the film is far different than the publicity! https://t.co/bVzaeDJTRy
— zafar sareshwala (@zafarsareshwala) December 26, 2018
अन्य न्यूज़