पवार से मुलाकात के बाद बोले राउत, महाराष्ट्र में जल्द ही शिवसेना के नेतृत्व में बनेगी सरकार

sanjay-raut-meets-sharad-pawar-exudes-confidence-about-sena-led-govt-in-maharashtra
anurag@prabhasakshi.com । Nov 19 2019 8:26AM

शरद पवार के निवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद संजय राउत ने कहा कि उन्होंने राकांपा प्रमुख से कहा कि उन्हें राज्य के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी चाहिए।

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच हुई मुलाकात के कुछ घंटों बाद, शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मराठा दिग्गज से मुलाकात की और भरोसा जताया कि राज्य में बहुत जल्द उनकी पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनेगी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के साथ बिगड़े रिश्तों के बाद विपक्षी सीटों पर बैठे शिवसेना सांसद

यहां पवार के निवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद राउत ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख से कहा कि उन्हें राज्य के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनी चाहिए और उन्हें बेमौसम बरसात के चलते महाराष्ट्र में पैदा हुए कृषि संकट के बारे में सूचित करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: सरकार बनाने को लेकर शिवसेना का बड़ा दावा, CMP पर तीनों दलों की लगी मुहर

राउत ने कहा कि चूंकि वह (पवार) केंद्रीय कृषि मंत्री रहे हैं और एक वरिष्ठ नेता भी हैं, उन्हें नेताओं के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करनी चाहिए और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर देश में किसानों के संकट के बारे में सूचित करना चाहिए। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कोई बातचीत हुई, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सीधे-सीधे जवाब नहीं दिया लेकिन सरकार गठन का भरोसा जताया और कहा कि राज्य को बहुत जल्द शिवसेना के नेतृत्व में सरकार मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़