अब मंगलवार को होगी संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई, पात्रा चॉल मामले में 1 अगस्त को किया गया था गिरफ्तार

Sanjay Raut
ANI
अंकित सिंह । Oct 17 2022 3:16PM

संजय राउत के खिलाफ मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। ईडी की जांच उपनगरीय गोरेगांव में चॉल के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। ईडी ने उनकी पत्नी और अन्य सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन की भी जांच की है।

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। संजय राउत की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होनी थी। हालांकि, इसे मंगलवार तक के लिए टाल दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई अब मंगलवार को होगी। विशेष पीएमएलए अदालत में न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद उन्हें पेश किया गया था। आपको बता दें कि मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला में नाम आने के बाद संजय राउत को 1 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले संजय राऊत की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए 10 अक्टूबर को बढ़ा दी गई थी। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे संजय सिंह को हिरासत में लिया

संजय राउत के खिलाफ मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है। ईडी की जांच उपनगरीय गोरेगांव में चॉल के पुनर्विकास से संबंधित 1,034 करोड़ रुपये की कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है। ईडी ने उनकी पत्नी और अन्य सहयोगियों से संबंधित वित्तीय लेनदेन की भी जांच की है। एएसजी ने कहा, 672 फ्लैटों के सभी किरायेदार पीड़ित हैं क्योंकि उन्हें घर छोड़ना पड़ा। ईडी ने आरोप लगाया था कि राउत को करीब 3.27 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। सिंह ने अदालत से कहा राउत 3.27 करोड़ रुपये में से करीब 1.06 करोड़ रुपये का स्पष्टीकरण दे चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने पर आक्रामक हुई AAP, केजरीवाल बोले- गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष

वहीं, संजय राउत ने अपनी मां को लिखे एक पत्र में कहा था कि उनपर अपनी पार्टी से ‘विश्वासघात’ करने का दवाब था और इसके आगे नहीं झुकने की वजह से उन्हें जेल में डाला गया। राउत ने आरोप लगाया कि सभी जानते हैं कि उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए और धमकाकर बयान दिलाए गए। राउत ने साथ तौर कहा था कि ‘‘शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और शिवसैनिक भी आपके बच्चे की तरह हैं और जबतक मैं जेल में रहूंगा वे आपकी देखरेख करेंगे।’’ राउत ने अपनी मां को आश्वासन दिया कि वह निश्चित तौर पर जेल से बाहर आएंगे क्योंकि महाराष्ट्र और देश की आत्मा की ‘हत्या’ नहीं की जा सकती। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़