थाना प्रभारी को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास, रेत माफिया ने चलाई गोलियां

Sand mafia fired
दिनेश शुक्ल । Feb 6 2021 8:35AM

यही नहीं अपने साथियों को छुड़ाने के लिए रेत माफिया ने पुलिस टीम को घेर लिया और कट्टों से गोलियां चलाना शुरु कर दी। अचानक हुए हमले से पुलिस टीम बैकफुट पर आ गई और माफिया से किसी तरह जान बचाकर भागी।

ग्वालियर। अवैध रेत माफिया के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर माफिया ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। पुलिस कार्रवाई से गुस्साए रेत माफिया ने थाना प्रभारी के ऊपर ही ट्रेक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया। ट्रैक्टर की चपेट में आकर ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना प्रभारी सहित तीन आरक्षक घायल हो गए। हमलावरों ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर गोलियां भी चलाईं। हालंकि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पांच ट्रेक्टर ट्रालियों सहित आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि घायल थाना प्रभारी को निजी चिकित्साल में भर्ती कराया गया है।  

 

इसे भी पढ़ें: आगर मालवा पुलिस ने बंगाल और मंदसौर की तीन लड़कियों को कराया मुक्त, आरोपी फरार

दरअसल ग्वालियर-चम्बल संभाग में रेत माफिया के हौलसे इतने बुलंद है कि उनकी मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुरानी छावनी थाना पुलिस टीम रेत माफिया को रोकने के लिए जलालपुरा अंडर रेल ब्रिज पर पाइंट लगाकर तैनात हो गई। सुबह साढ़े सात बजे के करीब रेत से भरे पांच ट्रेक्टर-ट्रालियां को पुलिस ने पुल के अंदर रोककर दोनों ओर से डम्पर अड़ाकर रास्ता रोक लिया। पुलिस ने मौके से रेत से भरे ट्रेक्टर-ट्रालियों सहित आठ आरोपियों को पकड़ लिया। जिसमें दबंग माफिया बादशाह गुर्जर भी शामिल है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में शुरू होगी देश की पहली चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना

इस दौरान मौके पर कार्रवाई कर रहे थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह को माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलने के उद्देश्य से उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह पर ट्रैक्टर चढ़ा पाता तभी आरक्षक ने उन्हें आवाज लगा दी। आरक्षक की आवाज सुनकर थाना प्रभारी संभल पाते तब तक ट्रैक्टर की चपेट में आकर वह घायल हो गए। सुधीर कुशवाह और आरक्षक रवि रावत ने अपने को किसी तरह बचाया और पास ही नाले में छलांग लगा दी। रेत माफिया ने खेत में ही ट्रैक्टर दौड़ा दिया और वहां से भाग निकला। यही नहीं अपने साथियों को छुड़ाने के लिए रेत माफिया ने पुलिस टीम को घेर लिया और कट्टों से गोलियां चलाना शुरु कर दी। अचानक हुए हमले से पुलिस टीम बैकफुट पर आ गई और माफिया से किसी तरह जान बचाकर भागी।

 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ की मुख्यमंत्री शिवराज से हुई मुलाकात, कृषि मुद्दों पर हुई बात पर बताया सौजन्य भेंट

वही पुलिस हमले की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेत से भरी ट्रालियों सहित आठ माफिया को पकड़ लिया। थाना प्रभारी सुधीर कुशवाह के हाथ और सिर, जबकि आरक्षक मदन उदैनिया, मथुरा प्रसाद और ओकेश तोमर के शरीर में चोट लगने से वह घायल हो गए। जिनको बिरला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आठ आरोपियों सहित अन्य पर धारा 307, 353, 332, 147, 148, 149, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पकड़े गए रेत माफिया में बादशाह गुर्जर, जसरथ गुर्जर, दिलीप गुर्जर, रवि राठौर, सुनील राठौर निवासीगण पचोखरा थाना सरायछोला मुरैना,गजराज गुर्जर, देवेन्द्र गुर्जर, वीरेन्द्र गुर्जर निवासीगण ग्राम खनकपुरा धौलपुर राजस्थान को पकड़ लिया। जबकि विक्के और मोनू गुर्जर निवासी पचोखरा भागने में सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो कट्टे और आधा दर्जन के करीब कारतूस बरामद किए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़