आगर मालवा पुलिस ने बंगाल और मंदसौर की तीन लड़कियों को कराया मुक्त, आरोपी फरार
दिनेश शुक्ल । Feb 6 2021 12:00AM
युवतियों ने बताया कि उन्हें दिनेश जाट और राजू उर्फ महेश काम दिलाने का बहाना बनाकर लाये थे तथा यहां कमरे में बंद कर दिया तथा दोनों प्रतिदिन अलग-अलग लोगों को लाकर युवतियों को दिखाकर 2-2 लाख रूपये में बेचने की बात कर रहे थे।
आगर मालवा। मध्य प्रदेश आगर मालवा कोतवाली पुलिस ने शहर के नागेश्वर कॉलोनी में एक मकान में बंधक बनाकर रखी गई तीन युवतियों को मुक्त कराया है। युवतियों में एक पश्चिम बंगाल तथा दो युवतियां प्रदेश के मंदसौर जिले की रहने वाली बताई जा रही है। तीनों युवतियों को दो युवक काम दिलाने का कहकर लाये थे तथा दो-दो लाख रूपये में बेचने की तैयारी कर रहे थे। परन्तु कॉलोनी के रहवासियों द्वारा पुलिस सूचना देने पर पुलिस टीम ने उक्त मकान पर दबिश देकर युवतियों को बरामद किया।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में शुरू होगी देश की पहली चिकित्सा शिक्षा छात्र बीमा योजना
युवतियों ने बताया कि उन्हें दिनेश जाट और राजू उर्फ महेश काम दिलाने का बहाना बनाकर लाये थे तथा यहां कमरे में बंद कर दिया तथा दोनों प्रतिदिन अलग-अलग लोगों को लाकर युवतियों को दिखाकर 2-2 लाख रूपये में बेचने की बात कर रहे थे। बीती रात युवतियों द्वारा शोर मचाने पर कॉलोनी के रहवासी इकट्ठा हो गये तथा पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना के बाद से ही दोनो आरोपी फरार है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़