जीएसटी के समर्थन को लेकर समाजवादी पार्टी में मतभेद

Samajwadi Party unsure about attending GST launch
[email protected] । Jun 30 2017 1:29PM

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी जहां सपा को जीएसटी के पक्ष में बता रहे हैं वहीं सपा के ही वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल जीएसटी को काला कानून ठहरा रहे हैं।

लखनऊ। देश में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के महज कुछ घंटे बाकी रहने के बावजूद समाजवादी पार्टी (सपा) का इस बारे में रुख स्पष्ट नहीं हुआ है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी जहां सपा को जीएसटी के पक्ष में बता रहे हैं वहीं सपा के ही वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल जीएसटी को काला कानून ठहरा रहे हैं। चौधरी ने जीएसटी को लेकर सपा के रुख के बारे में पूछे जाने पर बताया कि सपा पहले ही इस कानून के पक्ष में रही है और उसने संसद में इसका समर्थन भी किया था।

उन्होंने कहा ऐसे में सपा के जीएसटी के पक्ष में होने का रुख बिल्कुल स्पष्ट है। दूसरी ओर, सपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी एक काला कानून है और इससे देश में ईस्ट इंडिया कंपनी के काल वाले हालात फिर से पैदा हो जाएंगे। जीएसटी को लेकर संसद में आयोजित होने वाले सत्र में अपनी शिरकत की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा कि वह इस बारे में ऐन वक़्त पर कोई निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सपा जीएसटी का समर्थन नहीं करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़