Prajatantra: सैम पित्रोदा बार-बार करा रहे कांग्रेस की मिट्टी पलीद, BJP कर रही फ्रंटफुट पर बैटिंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैम पित्रोदा की भारतीयों की त्वचा के रंग को लेकर की गई कथित नस्लीय टिप्पणी को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और जोर देकर कहा कि देशवासी त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के लिए अगर सबसे ज्यादा किसी ने मुश्किलों को खड़ा किया है तो उस व्यक्ति का नाम सैम पित्रोदा है। सैम पित्रोदा के बयान ने भाजपा को कांग्रेस पर हमलावर होने का मौका दिया है। यही कारण है कि सैम पित्रोदा को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। वहीं, कांग्रेस को लगातार उनके बयानों को लेकर सफाई भी देनी पड़ी है। हालांकि, सैम पित्रोदा के बयानों को लेकर भाजपा कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा सैम पित्रोदा के बयान पर राहुल गांधी पर सीधे प्रहार कर रही है और उनसे सवाल भी पूछ रही है। कांग्रेस भी सैम पित्रोदा के बयान को लेकर बहुत ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। पार्टी की ओर से लगातार डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है और इस फैसले को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्वीकार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: Prajatantra: हरियाणा में कितने खतरे में है सैनी सरकार, कहां फंस गई BJP, समझें नंबर गेम
अब क्या किया पित्रोदा ने
चुनाव को लेकर बात करते हुए सैम पित्रोदा ने कहा कि एक दृश्य राम मंदिर, भगवान, इतिहास, विरासत, हनुमान, बजरंग दल और सभी प्रकार के मुद्दों पर केंद्रित है... एक और समूह है जो कहता है कि हमारे संस्थापक पिता ने हिंदू राष्ट्र के लिए नहीं, बल्कि एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए ब्रिटिश राज से लड़ाई लड़ी थी... हम दुनिया में लोकतंत्र का चमकता उदाहरण हैं। सैम पित्रोदा ने आगे कहा कि भारत में अलग-अलग शक्ल-सूरत वाले लोग मिलजुल कर रहते हैं। उन्होंने कहा कि हम 70-75 साल से बहुत खुशहाल माहौल में रह रहे हैं, जहां लोग यहां-वहां के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते हैं। हम भारत जैसे विविधता वाले देश को एक साथ रख सकते हैं - जहां पूर्व के लोग चीनी की तरह दिखते हैं, लोग पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद श्वेत जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।
भाजपा ने बनाया मुद्दा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैम पित्रोदा की भारतीयों की त्वचा के रंग को लेकर की गई कथित नस्लीय टिप्पणी को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और जोर देकर कहा कि देशवासी त्वचा के रंग के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोदी ने पूछा, ‘‘त्वचा के रंग के इस खेल के लिए ‘शहजादे’ कोकिसने इजाजत दी?’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं बहुत गुस्से में हूं आज दोस्तों! मुझे कोई गाली दे, मुझे गुस्सा नहीं आता है। मैं सहन कर लेता हूं। लेकिन आज शहजादे के फिलॉस्फर ने इतनी बड़ी गाली दी है, जिसने मुझमें गुस्सा भर दिया है।’’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं दक्षिण भारत से हूं। मैं भारतीय दिखती हूं। मेरी टीम में पूर्वोत्तर के उत्साही सदस्य हैं। वे भारतीय दिखते हैं। पश्चिम भारत के मेरे सहयोगी भारतीय दिखते हैं।’’ स्मृति ईरानी ने कहा कि वह (कांग्रेस) हमेशा देश को धर्म एवं जाति के नाम पर बांटती रही है। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के ताजा बयान को भारत को रंग और चमड़ी के आधार पर बांटने का प्रयास करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इससे 140 करोड़ भारतवासियों का अपमान हुआ है और कांग्रेस को इसके लिये माफी मांगनी चाहिये।
कांग्रेस की सफाई
कांग्रेस ने हालांकि पित्रोदा की टिप्पणियों से खुद को अलग करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य बताया। पार्टी ने कहा कि वह इन टिप्पणियों से खुद को ‘‘पूरी तरह से अलग’’ करती है। पित्रोदा की टिप्पणी से खुद को अलग करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधताओं को जो उपमाएं दी गई हैं, वह अत्यंत गलत और अस्वीकार्य हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है।’’ रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने पित्रोदा के निर्णय को स्वीकार कर लिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर दलितों से नफरत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का कोई भी घटक दल कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा की कथित नस्लवादी टिप्पणियों का समर्थन नहीं करता।
इसे भी पढ़ें: Prajatantra: राहुल को रायबरेली से उतारने के पीछे क्या है कांग्रेस की रणनीति, Modi ने क्यों कहा- भागो मत
किसे फायदा-किसे नकसान
हालांकि, इस लोक सभा चुनाव में यह पहला मौका नहीं है जब सैम पित्रोदा के बयान की वजह से कांग्रेस भाजपा के निशाने पर आई है। इससे पहले इन्हेरिटेंस टैक्स की बात करके सैम पित्रोदा ने कांग्रेस की किरकिरी करा दी है। अब भाजपा को सैम पित्रोदा पर निशाना साधने का बड़ा मौका मिल गया है। इन्हेरिटेंस टैक्स को लेकर भाजपा लगातार सैम पित्रोदा पर हमलावर तो थी, अब उनके रंग भेद वाले बयान को भी बीजेपी कांग्रेस की सोच से जोड़ने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस को इस बात की जानकारी भली-भांति है कि सैम पित्रोदा ने जिस तरीके का बयान दिया है वह इस लोकसभा चुनाव में उसे डैमेज कर सकता है। यही कारण है कि कांग्रेस से सैम पित्रोदा के बयानों से खुद को अलग कर रही है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि पानी बह चुका है। भाजपा पित्रोदा के बयान को इस चुनाव में पूरी तरीके से भुनाने की कोशिश करेगी और कहीं ना कहीं देशवासियों के समक्ष इसे कांग्रेस की सोच बताएगी।
अन्य न्यूज़