बांग्लादेश! बिस्लिमिल्लाह बोलकर कुर्बानी...भारत में घुसकर योगी को धमकी

Yogi
ANI
अभिनय आकाश । Dec 18 2024 4:05PM

आरोपी का शाहीन बाग कनेक्शन भी सामने आया है। ये आरोपी दिल्ली के शाहीन बाग में रहता है। आरोपी शेख अताउल मूल रूप से बांग्लादेशी है। वायरल वीडियो में ये व्यक्ति कहता नजर आया था कि बिस्मिलाह बोल कर कुर्बानी दूंगा। इतना ही नहीं इसने संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भी कई बातें कहीं हैं। कई वीडियो इसने रिलीज किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। अब पुलिस ने धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने ये कार्रवाई धमकी वाला वीडियो वायरल होने के बाद किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख अताउल है। उससे पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है। आरोपी का शाहीन बाग कनेक्शन भी सामने आया है। ये आरोपी दिल्ली के शाहीन बाग में रहता है। आरोपी शेख अताउल मूल रूप से बांग्लादेशी है। वायरल वीडियो में ये व्यक्ति कहता नजर आया था कि बिस्मिलाह बोल कर कुर्बानी दूंगा। इतना ही नहीं इसने संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली भी कई बातें कहीं हैं। कई वीडियो इसने रिलीज किया है। 

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के न्यायाधिकरण ने हसीना के खिलाफ आरोपों की जांच की समय सीमा दो महीने बढ़ाई

पुलिस जांच कर रही है कि क्या शेख अताउल किसी आपराधिक गतिविधियों में शामिल था, उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया है कि उसने अपनी सुरक्षा और लोगों को डराने के लिए हथियार रखे थे। शुरुआती पूछताछ में शेख ने कहा कि किसी ने उसे बताया था कि सरकार सभी मस्जिदों को ध्वस्त करवा रही है, इसलिए उसने यह भड़काऊ टिप्पणी की। अपने पास मिली एक फोटो के बारे में उन्होंने कहा कि इसे उन्होंने अपने सहधर्मियों को दिखाने के लिए रखा था।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh का रोका 90% सामान, हिंदुओं पर हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन

शेख के खिलाफ नोएडा सेक्टर 39 थाने में बीएनएस और आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। नोएडा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया सेल गौतमबुद्ध नगर की ओर से सेक्टर 39 थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़