डी के शिवकुमार ने सचिन पायलट को बताया सच्चा कांग्रेसी, कहा- पार्टी नहीं छोड़ेंगे

DK Shivakumar

कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने कहा कि वह अपने पिता (राजेश पायलट) की तरह बहुत ईमानदार कांग्रेसी नेता हैं। उन्होंने पिछले छह-सात साल से पार्टी में अपना पूरा योगदान दिया है।

बेंगलुरु। राजस्थान में तेजी से बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने सोमवार को विश्वास जताया कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने पायलट को ‘‘सच्चा कांग्रेसी’’बताया। उन्होंने भाजपा पर अपने एजेंडे के तहत कांग्रेस को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। शिवकुमार ने कहा, ‘‘नहीं, वह (पायलट) नहीं छोड़ेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि वह नहीं छोड़ेंगे। वह अपने पिता (राजेश पायलट) की तरह बहुत ईमानदार कांग्रेसी नेता हैं। उन्होंने पिछले छह-सात साल से पार्टी में अपना पूरा योगदान दिया है। उन्होंने अध्यक्ष (राजस्थान राज्य इकाई) के तौर पर पार्टी के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।” 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से पायलट के पोस्टर हटे, परिवहन मंत्री बोले- कांग्रेस के पास मौजूद है जादुई आंकड़ा 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कुछ मुद्दे हो सकते हैं, मैं मना नहीं कर रहा हूं, लेकिन सब कुछ सुलझा लिया जाएगा।’’ राजस्थान में राजनीतिक संकट के बीच सोमवार को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें पार्टी के सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य करने के लिए व्हिप जारी किया गया है।

इसे भी देखें: Ashok Gehlot ने दिखाया बहुमत 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़