ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, रूद्रप्रयाग में बारिश से पुल टूटने से मलबे में दबे आठ मजदूर

Rudraprayag
Google common license

रूद्रप्रयाग में बारिश से पुल टूटने से मलबे में आठ मजदूर दब गए। बचावकर्मियों ने कटर की मदद से लोहे के जाल को काटकर मलबे से छह मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बचाव कार्य अभी जारी है और दो अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही है।

देहरादून।उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में बुधवार को पुल टूटने से उसके मलबे में आठ मजदूर दब गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सिरोबगड के नरकोटा क्षेत्र में पुल टूटने की सूचना पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और तलाश एवं बचाव अभियान चलाया।

इसे भी पढ़ें: महंगाई व अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

बचावकर्मियों ने कटर की मदद से लोहे के जाल को काटकर मलबे से छह मजदूरों को घायल अवस्था में बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बचाव कार्य अभी जारी है और दो अन्य मजदूरों की तलाश की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़