आरएसएस प्रमुख भागवत और महासचिव होसबाले ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया

Mohan Bhagwat
प्रतिरूप फोटो
ANI

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं ने कहा, “वह भारतीय ज्ञान परंपरा के विद्वान थे और श्री राम जन्मभूमि आंदोलन और अयोध्या में मंदिर निर्माण के कार्य में सक्रिय भागीदार थे।”

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और पटना महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि वह एक कुशल प्रशासक और भारतीय ज्ञान परंपरा के विद्वान थे।

कुणाल के परिवार ने कहा कि उनका रविवार को पटना में निधन हो गया। वर्ष 1972-बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी कुणाल बिहार राज्य धार्मिक ट्रस्ट बोर्ड (बीएसबीआरटी) के प्रमुख और पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सचिव थे, जो राज्य में कई अस्पतालों का संचालन करता है।

भागवत और होसबाले ने संयुक्त बयान में कहा, “पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और महावीर मंदिर ट्रस्ट, पटना के सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन की खबर बेहद दुखद है। हमारी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।”

उन्होंने कहा कि कुणाल एक कुशल प्रशासक और सामाजिक-सांस्कृतिक व धार्मिक-आध्यात्मिक क्षेत्र के दिग्गज थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं ने कहा, “वह भारतीय ज्ञान परंपरा के विद्वान थे और श्री राम जन्मभूमि आंदोलन और अयोध्या में मंदिर निर्माण के कार्य में सक्रिय भागीदार थे।” उन्होंने कहा, “भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान देकर उनकी आत्मा को परम शांति प्रदान करें। ओम शांति।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़