रेल विकास के लिए मध्य प्रदेश को 14,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए : वैष्णव

Ashwini Vaishnav
ANI

‘‘2355 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर-श्योपुरकलां (188 किमी) छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदला जा रहा है। जौरा से कैलारस के बीच 61 किलोमीटर का रूट बदला जा चुका है। गेज परिवर्तन का काम जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि रेलवे के विकास के लिए मध्य प्रदेश को 14,700 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। रेल मंत्री ने मुरैना जिले के जौरा से कैलारस तक ट्रेन सेवा को ऑनलाइन तरीके से हरी झंडी दिखाई।

उन्होंने अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा, ‘‘मध्य प्रदेश में रेलवे के विकास के लिए 14,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। अभी मध्य प्रदेश में पांच वंदे भारत ट्रेन संचालित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘2355 करोड़ रुपये की लागत से ग्वालियर-श्योपुरकलां (188 किमी) छोटी लाइन को बड़ी लाइन में बदला जा रहा है। जौरा से कैलारस के बीच 61 किलोमीटर का रूट बदला जा चुका है। गेज परिवर्तन का काम जुलाई 2025 तक पूरा हो जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़