प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण हुआ तीन गुना: गोयल

road-construction-trebled-under-pradhan-mantri-gram-sadak-yojana-says-piyush-goyal
[email protected] । Feb 1 2019 12:37PM

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। इससे अकेले शैक्षणिक संस्थानों में ही दो लाख सीटें उपलब्ध होंगी।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण की रफ्तार तीन गुना हो गई है। इसके अलावा ढाई करोड़ ग्रामीण परिवारों तक बिजली पहुंची है। लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए गोयल ने कहा कि सरकार ने सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। इससे अकेले शैक्षणिक संस्थानों में ही दो लाख सीटें उपलब्ध होंगी।

इसे भी पढ़ें: बिजली से वंचित ढाई करोड़ परिवारों को मार्च तक मिलेगा कनेक्शन

गोयल ने बताया निम्न एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को 143 करोड़ एलईडी बल्ब दिए गए हैं एलईडी बल्ब के इस्तेमाल से 50,000 करोड़ रुपये के बिजली के बिल की बचत हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़