मध्य प्रदेश के निवासियों के साथ चित्तौड़गढ़ में सड़क हादसा, कमलनाथ ने की आर्थिक सहायता की माँग

Kamal Nath demand
दिनेश शुक्ल । Dec 13 2020 10:22PM

कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी से भी माँग करता हूँ कि इस भीषण दुर्घटना में सभी मृत परिवारों के लिये 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की व घायलों के समुचित इलाज से लेकर उनकी आर्थिक मदद एवं पीडि़त परिवारों की हर संभव मदद की जाए।

भोपाल। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के निवासीयों की राजस्थान के चित्तौडग़ढ़ जिले में निकुंभ थाना क्षेत्र के ग्राम सांदलखेड़ा के पास शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार जीप (क्रूजर वाहन) और ट्रेलर के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में जीप सवार रतलाम जिले के 08 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 09 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दर्दनाक सड़क हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुःख व्यक्त करते हुए मृतकोंं को श्रद्धांजलि दी है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। 

 

इसे भी पढ़ें: जबलपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 15 दिसम्बर से शुरू होगा प्रोजेक्ट अभ्युदय

वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने घटना पर दुःख जताते हुए ट्वीट में लिखा कि ‘राजस्थान के चित्तौरगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के असामायिक निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोकाकुल परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति दे। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की न्यायाधीश वंदना कसरेकर का कोरोना से निधन, हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में थी पदस्थ

जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुए सडक़ हादसे में रतलाम जिले के लोगों की मौत पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मध्य प्रदेश सरकार से पीडि़तों को 10 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग की है। 

उन्होंने बताया कि मौक़े पर पहुँचे आलोट विधायक मनोज चावला से इस भीषण सडक़ दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रात्रि में ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से इस भीषण दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज व पीड़ित परिवारों के लिये सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बेखौफ बदमाश बंदूक अड़ाकर ट्रैक्टर लूटा, पुलिस ने घेरा तो ट्रैक्टर छोड़कर भागे

कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज जी से भी माँग करता हूँ कि इस भीषण दुर्घटना में सभी मृत परिवारों के लिये 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की व घायलों के समुचित इलाज से लेकर उनकी आर्थिक मदद एवं पीडि़त परिवारों की हर संभव मदद की जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़