पुलिस अभिरक्षा से फरार दुष्कर्म का इनामी आरोपी 11 साल बाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

police custody arrested
दिनेश शुक्ल । Dec 12 2020 11:02AM

पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने बुलंदशहर उत्तर प्रदेश जाकर आरोपी के घर पर दबिश देकर आरोपित कपिल जाट को गिरफ्तार किया है

राजगढ़। मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के तलेन थाना पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दुष्कर्म के मामले में 11 साल पहले पुलिस को चकमा देकर फरार हुए 20 हजार के इनामी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह चौहान ने बताया कि 2009 में अपहरण व दुष्कर्म के मामले में आरोपित कपिल (21) पुत्र गुलाब सिंह जाट निवासी जंगलीपीर थाना बुलंदशहर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया था, जो चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था।

 

इसे भी पढ़ें: ब्यावरा थाना क्षेत्र से 16 साल की नाबालिग लापता, संदेह पर अपहरण का मामला दर्जा

पुलिस अधीक्षक ने आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने बुलंदशहर उत्तर प्रदेश जाकर आरोपी के घर पर दबिश देकर आरोपित कपिल जाट को गिरफ्तार किया है और उसे पुलिस अभिरक्षा में मध्य प्रदेश लेकर आए है। जिस पर कानून संबंत कार्यवाही की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़