मंत्रालयों, विभागों से बचे हुए बजटीय आवंटन को आठ मार्च तक लौटाने का अनुरोध
ज्ञापन के मुताबिक, मंत्रालयों एवं विभागों से कहा गया है कि विनियोग के हरेक खंड के तहत बचत राशि के समर्पण का विवरण एक निर्दिष्ट प्रारूप में उक्त तिथि तक वित्त मंत्रालय के बजट प्रभाग को भेजा जा सकता है।
वित्त मंत्रालय ने सरकार के अन्य मंत्रालयों एवं विभागों से वित्त वर्ष 2023-24 के लिए खर्च न किए गए बजटीय आवंटन को आठ मार्च तक वापस करने को कहा है। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा है कि चालू वित्त वर्ष के लिए अनुदान में हुई प्रत्याशित बचत को स्वीकार करने की अंतिम तिथि आठ मार्च, 2024 तय की गई है।
ज्ञापन के मुताबिक, मंत्रालयों एवं विभागों से कहा गया है कि विनियोग के हरेक खंड के तहत बचत राशि के समर्पण का विवरण एक निर्दिष्ट प्रारूप में उक्त तिथि तक वित्त मंत्रालय के बजट प्रभाग को भेजा जा सकता है।
इसके मुताबिक, मंत्रालयों/ विभागों से यह भी अनुरोध है कि वे बचत जमा करने की सूचना देते समय मूल अनुमान या वसूली के मुकाबले संबंधित अनुदान में वसूली में अधिकता या कमी, प्राप्तियों, यदि कोई हो, का विवरण भी दें।
अन्य न्यूज़