Republic Day 2024: दिल्ली में कड़ाके की ठंड में नहीं हिला जवानों का हौंसला, कोहरे में भी की परेड की रिहर्सल

parade
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 30 2023 2:22PM

देश की सेना के सैनिक कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल करते दिख रहे है। जवानों की रिहर्सल के साथ ही परेड की तैयारियों की शुरुआत हो गई है। इसी बीच दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ पर सेना के ढोल की ताल पर मार्च करते हुए सैनिकों ने ड्रेस रिहर्सल की।

दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में गिरते तापमान के बीच ही गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारियां शुरू हो गई है। लगातार गिरते तापमान के बीच गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारियां भी की जा रही है। दिल्ली में इन दिनों सुबह के समय जबरदस्त कोहरा देखने को मिल रहा है। दिल्ली का तापमान भी लगातार कम होता जा रहा है। कड़ाके की ठंड और कोहरे की बीच कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस परेड के लिए ड्रेस रिहर्सल करते हुए सैनिक दिखाई दिए।

देश की सेना के सैनिक कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल करते दिख रहे है। जवानों की रिहर्सल के साथ ही परेड की तैयारियों की शुरुआत हो गई है। इसी बीच दिल्ली स्थित कर्तव्यपथ पर सेना के ढोल की ताल पर मार्च करते हुए सैनिकों ने ड्रेस रिहर्सल की। लगातार तेज बहती हवा के बाद भी सैनिकों ने अनुशासन और समझौते के साथ कदम ताल मिलाया और मार्च किया। घने कोहरे की चादर को चीरते हुए सैनिक मार्च करते रहे। गणतंत्र दिवस के लिए देश की अलग अलग सेनाओं के जवानों ने फुल ड्रेस रिहर्सल की है। 

जवानों ने जिस समय रिहर्सल की है, उस दौरान दिल्ली के कर्तव्यपथ पर दृश्यता मात्र 20 मीटर की रही थी। मगर इतनी कम दृश्यता होने के बाद भी सेना के जवानों की टुकड़ियों की तैयारी में कोई कमी देखने में नहीं मिली है। लगातार कम होते तापमान के बीच जवानों के जोश में बढ़ोतरी होती जा रही है।

गौरतलब है कि इस वर्ष भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड को देखने का उत्साह सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों की जनता को भी होता है। 

बता दें कि 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माइक्रो मुख्य अतिथि हैं। हर वर्ष किसी विदेश के नेता को गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता है। मुख्य अतिथि को आमंत्रित करने की परंपरा वर्षों से रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़