आरबीआई के फैसले लोगों को राहत पहुंचाने वाले: अमित शाह
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 27 2020 8:18PM
शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि जब भारत कोरोना से मुकाबला कर रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और उन्होंने प्रत्येक भारतीय को राहत पहुंचाने के लिये राहतकारी कदमों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आरबीआई की ओर सेआज किए गए ऐलान इसी दिशा में उठाए गए और कदम हैं।
नयी दिल्ली। अमित शाह ने कोरोना संकट के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसलों का शुक्रवार को स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस कठिन समय में लोगों को राहत पहुंचाने के लिये कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और यह निर्णय इसी दिशा में एक और कदम है। शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि जब भारत कोरोना से मुकाबला कर रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और उन्होंने प्रत्येक भारतीय को राहत पहुंचाने के लिये राहतकारी कदमों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आरबीआई की ओर सेआज किए गए ऐलान इसी दिशा में उठाए गए और कदम हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती सहित कई निर्णयों की घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज की मासिक किस्त चुकाने में 3 महीने की छूट दी जायेगी।As #IndiaFightsCorona, PM @narendramodi is leaving no stone unturned in ensuring that every Indian is comforted and benefits from the relief measures announced. Steps taken by the RBI today, further reinforce this.
— Amit Shah (@AmitShah) March 27, 2020
Here is the link to important decisions:https://t.co/rN8ImHX2dJ
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़